घाटशिला का ~ 150 व बड़बिल का ~ 50 भाड़ा
गालूडीह : गालूडीह के शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ ने मंगलवार को बैठक कर भाड़ा निर्धारित किया. रेल प्रशासन से चल रहे विवाद सुलझ गया है. इसके बाद मंगलवार से गालूडीह स्टेशन परिसर में टेंपो खड़ी होने लगी. स्टेशन परिसर में टेंपो स्टैंड का मंगलवार को संघ के अध्यक्ष विश्वजीत पांडा, सचिव जतन गिरी, उपाध्यक्ष […]
गालूडीह : गालूडीह के शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ ने मंगलवार को बैठक कर भाड़ा निर्धारित किया. रेल प्रशासन से चल रहे विवाद सुलझ गया है. इसके बाद मंगलवार से गालूडीह स्टेशन परिसर में टेंपो खड़ी होने लगी. स्टेशन परिसर में टेंपो स्टैंड का मंगलवार को संघ के अध्यक्ष विश्वजीत पांडा, सचिव जतन गिरी, उपाध्यक्ष संदीप भकत, दीपक सेन आदि ने उद्घाटन किया.