घाटशिला कॉलेज. पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की मांग ने जोर पकड़ा
छात्रों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए घाटशिला के विद्यार्थियों को बाहर न जाने पड़े, इस कारण विद्यार्थियों ने अभियान छेड़ दिया है. घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में आठ विषयों में पीजी की पढ़ाई और इतिहास के शिक्षक नियुक्ति की मांग पर मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. […]
छात्रों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए घाटशिला के विद्यार्थियों को बाहर न जाने पड़े, इस कारण विद्यार्थियों ने अभियान छेड़ दिया है.
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में आठ विषयों में पीजी की पढ़ाई और इतिहास के शिक्षक नियुक्ति की मांग पर मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कॉलेज छात्र संघ की सचिव नीतू महतो और एआइडीएसओ कॉलेज कमेटी की ओर से अभियान चलाया गया. संघ ने कहा कि छात्रों का हस्ताक्षर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा जायेगा, मांगे पूरी हो सके. यहां के गरीब विद्यार्थियों को पीजी की पढ़ाई के लिए चाईबासा और जमशेदपुर नहीं जाना पड़े.
आर्थिक तंगी में छोड़नी पड़ती है पढ़ाई
कुलपति को लिखे आवेदन में कहा गया है कि राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, संताली और कॉमर्स विषय में पीजी की पढ़ाई कॉलेज में शुरू नहीं हुई थी. पीजी में काउंसलिंग के दौरान घाटशिला कॉलेज का विकल्प कुुछ विषयों में नहीं था. घाटशिला कॉलेज अनुमंडल का एक मात्र डिग्री कॉलेज है. कॉलेज में लगभग 10 हजार विद्यार्थी अपना भविष्य संवारने में जुटे हैं. ऐसी स्थिति में पीजी में नामांकन नहीं होने से यहां के विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित होंगे. इस कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं. कुछ विषयों में पीजी में विकल्प नहीं होने से विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेजों में नामांकन कराना पड़ा. इससे उनके समक्ष आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हुई. कई विद्यार्थियों को पढ़ाई छोड़नी पड़ी. पीजी में नामांकन के लिए आठ विषयों में काउंसलिंग के लिए विकल्प देने और इतिहास विषय में नव नियुक्त शिक्षक या अन्य कॉलेज से स्थानांतरित कर शिक्षक की मांग की गयी है.