‘आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई, तो आमरण अनशन’

घाटशिला : मुसाबनी के पाथरगोड़ा के टुमांगकोचा गांव निवासी आगनु बिरहोर और ढ़ांगडू सबर की पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को आदिम जनजाति कल्याण समिति ने एसडीओ अमित कुमार को आवेदन सौंपा है. आवेदन में उमा पदो सबर ने कहा कि 16 अप्रैल 13 को पातरगोड़ा के टुमांगकोचा निवासी ढांगडू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

घाटशिला : मुसाबनी के पाथरगोड़ा के टुमांगकोचा गांव निवासी आगनु बिरहोर और ढ़ांगडू सबर की पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को आदिम जनजाति कल्याण समिति ने एसडीओ अमित कुमार को आवेदन सौंपा है.

आवेदन में उमा पदो सबर ने कहा कि 16 अप्रैल 13 को पातरगोड़ा के टुमांगकोचा निवासी ढांगडू सबर और आंगनु बिरहोर को ग्राम प्रधान टुना हांसदा उर्फ सुदर्शन हांसदा तथा गांव के चार लोगों ने पेड़ से बांध कर पिटाई की थी. घायलों का इलाज एमजीएम में चल रहा है.

जान लेवा हमला करने वाले दोषियों की अब तक मुसाबनी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं की है. समिति ने एसडीओ से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी अविलंब नहीं होती है, तो समिति बाध्य होकर आरमण अनशन करेगी.

Next Article

Exit mobile version