धालभूमगढ़: कैंसर पीड़ित लामा सबर की मौत
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत के रावताड़ा गांव के कैंसर पीड़ित लामा सबर की मौत 18 मार्च को मेहरबाई कैंसर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. उप प्रमुख स्वपन महतो ने दिवंगत लामा सबर के पिता बंदो सबर को अंतिम संस्कार के लिए नगद 1000 रुपये देकर सहयोग किया. श्री महतो ने […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत के रावताड़ा गांव के कैंसर पीड़ित लामा सबर की मौत 18 मार्च को मेहरबाई कैंसर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.
उप प्रमुख स्वपन महतो ने दिवंगत लामा सबर के पिता बंदो सबर को अंतिम संस्कार के लिए नगद 1000 रुपये देकर सहयोग किया.
श्री महतो ने अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर रावताड़ा की मुखिया रायमुनी मार्डी, पंसस प्रतिनिधि दुखिया मार्डी के साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे.