घाटशिला : घाटशिला प्रखंड में वन भूमि पट्टा देने के लिए अंचल कार्यालय से ग्रामसभा के तहत अनुमंडल वनाधिकार समिति की बैठक में 373 आवेदन भेजे गये थे. इनमें से 164 आवेदन जिला भेजे गये. इसमें 68 लोगों को वन भूमि पट्टा देने की स्वीकृति जिला से मिली, लेकिन प्रखंड के एक भी सबर और बिरहोर को वन भूमि पट्टा देने की स्वीकृति नहीं मिली. 68 लोगों की स्वीकृत सूची सीओ सत्यवीर रजक को मिल गयी है.
40 सबरों ने भेजा था आवेदन : सीओ ने कहा कि प्रखंड के बासाडेरा में 25 सबर परिवार सहित अन्य जगहों के 40 सबर परिवारों को वन भूमि पट्टा देने का आवेदन भेजा गया था. एक भी सबर और बिरहोर को वन भूमि पट्टा देने के मामले में जिला से स्वीकृति नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि सबरों को वन भूमि पट्टा देने के मामले में जिला के वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी जायेगी, ताकि सबर को वन भूमि पट्टा मिल सके.
सांसद ने मांगी सबरों व गरीबों की सूची : सांसद विद्युत वरण महतो ने चाकुलिया के जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो को प्रखंड के सबर और अन्य गरीबों, जिन्हें वन भूमि पट्टा नहीं मिला है. उनकी सूची उपलब्ध करायी जाये. सांसद ने भाजपा नेता दिनेश साव को निर्देश दिया कि घाटशिला व चाकुलिया प्रखंड से सबरों को वन भूमि पट्टा देने से संबंधित सूची बनी है. उक्त सूची उन्हें उपलब्ध करायी जाये. मामला उपायुक्त के समक्ष रखा जा सके, ताकि सबर व गरीबों को पट्टा
मिल सके.
