सौरभ को तीसरा व अायुष को मिला नौवां स्थान
जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय वन जादूगोड़ा के छात्र आयुष भार्मा और सौरभ गिरी ने ब्रिटानिया आइक्यू प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा के छात्र आयुष भार्मा को नौवां तथा सौरभ गिरी को तीसरा स्थान मिला है. सौरभ नौवीं कक्षा के छात्र हैं. यह प्रतियोगिता […]
जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय वन जादूगोड़ा के छात्र आयुष भार्मा और सौरभ गिरी ने ब्रिटानिया आइक्यू प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा के छात्र आयुष भार्मा को नौवां तथा सौरभ गिरी को तीसरा स्थान मिला है. सौरभ नौवीं कक्षा के छात्र हैं.
यह प्रतियोगिता दो चरणों में हुई थी. पहले लिखित परीक्षा व फिर साक्षात्कार देना पड़ा था. इन छात्रों को तैयार करने की जिम्मेवारी शिक्षक फ्रांसीस जेम्स व शिक्षिका श्रीमती विभा सिंह को दी गयी थी. इस प्रतियोगिता में देश के कोने–कोने से लगभग 1200 स्कूलों से लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था.