झारखंड आंदोलनकारी धरना पर

घाटशिला : 131 झारखंड आंदोलनकारियों को नौ माह से पेंशन नहीं मिलने के विरोध में बुधवार को मऊभंडार स्थित बाबा साहब डॉ भीम आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे आंदोलनकारियों ने धरना दिया. आंदोलनकारियों ने कहा कि जल्द पेंशन नहीं मिलने पर उपायुक्त कार्यालय पर धरना देंगे. धरना पर बैठे आंदोलनकारी शरीर पर पोस्टर चिपकाये हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 3:51 AM

घाटशिला : 131 झारखंड आंदोलनकारियों को नौ माह से पेंशन नहीं मिलने के विरोध में बुधवार को मऊभंडार स्थित बाबा साहब डॉ भीम आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे आंदोलनकारियों ने धरना दिया. आंदोलनकारियों ने कहा कि जल्द पेंशन नहीं मिलने पर उपायुक्त कार्यालय पर धरना देंगे. धरना पर बैठे आंदोलनकारी शरीर पर पोस्टर चिपकाये हुए थे. पोस्टर में झारखंड आंदोलनकारी हूं, लाचार हूं और मेरी मदद करें लिखा हुआ था.

आंदोलनकारियों ने कहा कि पेंशन नहीं मिलने से भूखे मरने की स्थिति में हैं. इलाज के लिए अभाव में आंदोलनकारी मर रहे हैं. जादूगोड़ा के अशोक अधिकारी की मौत पैसे की से हो गयी. धरना पर बुधु नमाता, जगदीश भकत, कंचन कर, चरण मुर्मू, ललीत मंडल, कृष्णा भकत और उनके समर्थन में झामुमो के काजल डॉन, लालू बोस, नील कमल महतो शरीर पर पोस्टर चिपका कर बैठे थे.

Next Article

Exit mobile version