तीन मौत : जीप और बस चालक पर प्राथमिकी
घाटशिला : पुनसा में 28 मार्च की शाम में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत मामले में हिरणदुकड़ी की काकोली नमाता के बयान पर जीप चालक और बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. कांड संख्या 12/2016, दिनांक 29 मार्च 2016, भादवि की धारा 279, 337 और 338 के तहत सवारी संख्या ओआर 21ए/3103 […]
घाटशिला : पुनसा में 28 मार्च की शाम में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत मामले में हिरणदुकड़ी की काकोली नमाता के बयान पर जीप चालक और बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. कांड संख्या 12/2016, दिनांक 29 मार्च 2016, भादवि की धारा 279, 337 और 338 के तहत सवारी संख्या ओआर 21ए/3103 और बस संख्या डब्ल्यूबी 33बी/2006 के चालक के खिलाफ प्राथमिकी हुई है.