100 मीटर तक घसीटता रहा वाहन, हुई मौत
Advertisement
हाता-जादूगोड़ा मेन रोड पर हादसा
100 मीटर तक घसीटता रहा वाहन, हुई मौत जादूगोड़ा : हाता-जादूगोड़ा मुख्य सड़क पर यूसिल रियर गेट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जादूगोड़ा स्थित डुंगरीडीह निवासी महिषा मांझी (26) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की देर रात आठ बजे घटी. इस घटना के बाद आक्राेशित […]
जादूगोड़ा : हाता-जादूगोड़ा मुख्य सड़क पर यूसिल रियर गेट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जादूगोड़ा स्थित डुंगरीडीह निवासी महिषा मांझी (26) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की देर रात आठ बजे घटी. इस घटना के बाद आक्राेशित ग्रामीणों ने हाता-जादूगोड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
इससे काफी देर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इधर जादूगोड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार मृतक महिषा माझी अपने डुंगरीडीह स्थित आवास से यूसिल रियर गेट की ओर टहलने निकला था. इसी क्रम में पीछे से अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारते हुए फरार हो गया. महिषा माझी ट्रैक्टर चलाता था. दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि मृतक के शव को वाहन 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement