ऊपरबांदा सबर टोला के सबर मूलभूत सुविधाओं से वंचित

इंदिरा आवास ध्वस्त, बरामदे में जिंदगी मुसाबनी : ऊपरबांधा सबर टोला के आजजा परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सबरों के नहीं मिल रहा है. अधिकांश इंदिरा आवास ध्वस्त हो गये हैं. कई सबर दूसरों के घरों के बरामदे में रात गुजारते हैं. बरसात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 6:22 AM

इंदिरा आवास ध्वस्त, बरामदे में जिंदगी

मुसाबनी : ऊपरबांधा सबर टोला के आजजा परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सबरों के नहीं मिल रहा है. अधिकांश इंदिरा आवास ध्वस्त हो गये हैं. कई सबर दूसरों के घरों के बरामदे में रात गुजारते हैं. बरसात के दिनों में इस खंडहरनुमा इंदिरा आवासों में सबर परिवार नहीं रह पाते हैं. टोला में दो दशक पूर्व बने क्लब भवन में लोग रात में शरण लेते हैं. लेकिन उक्त क्लब भवन भी मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गये हैं. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वृद्धा मंजरी सबर को वृद्धा पेंशन नहीं मिली है.
इसके पति मोलीन सबर की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी है. परिवार में कोई नहीं है. मंजरी दूसरों के घरों में बर्तन मांजकर पेट पालती है. उसका दो दशक पूर्व बना इंदिरा आवास ध्वस्त हो गया है. वह अपने आवास के समीप प्लास्टिक डाल कर रहती है. इस टोला में कुनू सबर, चाड़रू सबर, दोलू सबर, सोनू सबर समेत कई सबरों को विद्युत संयोजन भी नहीं मिला है. जबकि इस टोला के बीचोबीच बिजली का तार गुजरता है. लेकिन यहां के अधिकांश सबरों की झोपड़ी में बिजली नहीं जलती है.

Next Article

Exit mobile version