बीसीए और सहारा एलेवन जमशेदपुर सेमीफाइनल में
घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेली जा रही 21वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल दौर का मैच जीत कर बीसीए जमशेदपुर और सहारा एलेवन जमशेदपुर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. पहला मैच बीसीए और व्वेस बिष्टुपुर के बीच खेला गया. टॉस बीसीए ने […]
घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेली जा रही 21वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल दौर का मैच जीत कर बीसीए जमशेदपुर और सहारा एलेवन जमशेदपुर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. पहला मैच बीसीए और व्वेस बिष्टुपुर के बीच खेला गया.
टॉस बीसीए ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. व्वेस की टीम 10.5 ओवर में 47 रन बना कर आऊट हो गयी. बीसीए के गेंदबाज पप्पू और लक्की की घातक गेंदबाजी के आगे व्वेस के खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिये.
व्वेस का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक पार नहीं कर पाया. तारीक ने 8 रन बनाये. पप्पू ने तीन और लक्की ने 2 विकेट लिये. इसके जवाब में बीसीए की टीम ने 5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 48 रन बना कर मैच 8 विकेट से जीत लिया. दूसरे क्वार्टर मैच का मैन ऑफ द मैच बीसीए के लक्की को चुना गया.
लक्की 30 रन बना कर नाबाद रहे. आलम ने दो विकेट लिये. दूसरा मैच सहारा एलेवन और सन राइज बी के बीच खेला गया. टॉस सहारा एलेवन की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाया. महेश 53 और मंजीत ने 15 रन बनाये.
अविनाश और सौरभ ने 2-2 विकेट लिये. इसके जवाब में सन राइज की टीम 11.2 ओवर में 91 रन बना कर आऊट हो गयी. आसु ने 45 रन बनाये. विकास ने तीन और मंजीत ने दो विकेट लिये. तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच सहारा एलेवन के महेश को चुना गया.
आज का मैच : आरबीएस गोलपहाड़ी बनाम सहारा एलेवन जमशेदपुर और रूद्रा ब्वॉयज घाटशिला बनाम बीसीए जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा.