सड़क के किनारे शौच करते हैं पुरुष
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन का मजाक उड़ाया जा रहा है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो और तीन में आज भी लोग पक्का घाट तालाब के पास मुख्य सड़क के किनारे शौच करते हैं. अंधेरा होते ही पुरुष सड़क के किनारे शौच करते दिख जाते हैं. हालात यह है कि […]
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन का मजाक उड़ाया जा रहा है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो और तीन में आज भी लोग पक्का घाट तालाब के पास मुख्य सड़क के किनारे शौच करते हैं. अंधेरा होते ही पुरुष सड़क के किनारे शौच करते दिख जाते हैं. हालात यह है कि दुर्गंध के कारण मुख्य सड़क से गुजरना मुश्किल होता है. चाकुलिया नगर पंचायत का प्रवेश द्वार है कमारीगोड़ा. इसके कुछ आगे है पक्का घाट तालाब.
यह तालाब लोगों के नहाने और देवी-देवताओं की मूर्तियों का विसर्जन करने का एक मात्र सहारा है. पुरुषों ने सड़क के किनारे शौच कर इस तालाब को भी मैला कर दिया है. तालाब के पास सड़क के किनारे शौच और कचरों का अंबार लगा है.
शौच के लिए तोड़ देते हैं लाइट
यहां सड़क के किनारे शौच करने के लिए लोग नगर पंचायत प्रशासन की ओर से लगायी गयी लाइटें पत्थर मार कर तोड़ डालते हैं, ताकि अंधेरा रहे. इससे सड़क के किनारे शौच करने में सुविधा हो.
सोच बदलने के प्रयास नहीं
सड़क के किनारे शौच करने की सोच में बदलाव के लिए नगर पंचायत के जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की ओर से कोई सार्थक प्रयास नहीं हुए हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिर्फ रैली निकाली जाती है.
महिलाएं परेशान
सड़क के किनारे पुरुषों के शौच करने से महिलाएं परेशान हैं. भोर और शाम को महिलाओं का तालाब में जाना मुश्किल हो जाता है. वहीं राह चलती महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है.