गालूडीह से बंगाल तक बनेगी सड़क
गालूडीह : गालूडीह से नरसिंहपुर (बंगाल सीमा) तक पथ निर्माण विभाग 36 करोड़ से कालीकरण सड़क बनायेगा. रविवार को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू और जिला परिषद की चेयरमैन बुलू रानी सिंह ने नारियल फोड़ कर योजना का शिलान्यास किया. सांसद ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना की मांग सरकार से की गयी […]
गालूडीह : गालूडीह से नरसिंहपुर (बंगाल सीमा) तक पथ निर्माण विभाग 36 करोड़ से कालीकरण सड़क बनायेगा. रविवार को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू और जिला परिषद की चेयरमैन बुलू रानी सिंह ने नारियल फोड़ कर योजना का शिलान्यास किया. सांसद ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना की मांग सरकार से की गयी थी. स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द काम शुरू होगा. कार्य के संवेदक पिंटू डालमिया हैं.
इस सड़क के चौड़ीकरण होने से झारखंड और बंगाल मुख्य धारा से जुड़ जायेगा. सड़क के चौड़ीकरण के साथ कई पुल और पुलिया भी बनेंगे. यह सड़क बंगाल से जुड़ता है. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव, रामजीत मार्डी, राजाराम महतो, हाराधन सिंह, विश्वजीत पांडा, मुचीराम गिरी, चंदन गिरी, विक्रम साव, राजेश साव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
आमंत्रण नहीं करने पर प्रतिनिधियों का विरोध
जिप सदस्य तुलसी वाला मुर्मू, महुलिया के मुखिया सुभाष सिंह, जोड़सा के मंगल सिंह, बाघुड़िया के हुडिंग सोरेन ने विरोध जताते हुए कहा कि शिलान्यास के मौके पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों को नजर अंदाज किया गया. यह परंपरा ठीक नहीं है. इसके पूर्व गालूडीह पीएचसी में आयुश अस्पताल भवन शिलान्यास के मौके पर भी पंचायत प्रतिनिधियों को नजर अंदाज किया गया था. पंचायत प्रतिनिधि बैठकर जोरदार विरोध करेंगे.