घाटशिला : टशिला के बड़ाजुड़ी मध्य विद्यालय में एक सप्ताह से चावल नहीं होने से मध्याह्न भोजन बंद है. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक कन्हाई लाल हांसदा ने बताया कि 24 मार्च से स्कूल में चावल नहीं है. मार्च से चावल उठाव नहीं हुआ है. वैकल्पिक व्यवस्था कर 7 क्विंटल चावल की व्यवस्था कर किसी तरह मध्याह्न भोजन चला. इसकी जानकारी बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान को दी है. वर्ग 1 से 8 वीं तक के लगभग 500 बच्चे हैं.
प्रतिमाह इस विद्यालय में लगभग 13 क्विंटल चावल की खपत होती है. प्रतिदिन 50 किलो चावल लगता है. बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान ने दूरभाष पर बताया कि बड़ाजुड़ी मवि में बीते एक सप्ताह से चावल नहीं होने से मध्याह्न भोजन बंद है. एमओ और एजीएम से मिल कर चावल उपलब्ध कराने की बात हुई है. जल्द मध्याह्न भोजन चालू हो जायेगा.