ग्रामीणों को मिलेगा वनभूमि पट्टा, स्वीकृति
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडलाधिकारी सह अनुमंडल वन अधिकार समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार गर्ग ने बताया कि जिला वन अधिकार समिति से अनुमंडल के छह प्रखंडों के लिए 204 वन भूमि पट्टा की स्वीकृति मिली है. गुड़ाबांदा प्रखंड में 99, धालभूमगढ़ में 14, डुमरिया में 10, मुसाबनी में 38, चाकुलिया 17 और बहरागोड़ा प्रखंड के […]
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडलाधिकारी सह अनुमंडल वन अधिकार समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार गर्ग ने बताया कि जिला वन अधिकार समिति से अनुमंडल के छह प्रखंडों के लिए 204 वन भूमि पट्टा की स्वीकृति मिली है. गुड़ाबांदा प्रखंड में 99, धालभूमगढ़ में 14, डुमरिया में 10, मुसाबनी में 38, चाकुलिया 17 और बहरागोड़ा प्रखंड के 17 वन भूमि पर निवास करने वाले लोगों को वन भूमि का पट्टा मिलेगा. एसडीओ ने बताया कि जल्द ही वन भूमि पर रह रहे लोगों को वन भूमि का पट्टा दिया जायेगा.
इसके लिए प्रमुख लोगों की उपस्थिति में एक समारोह आयोजित कर वन भूमि पट्टा का वितरण होगा. उन्होंने बताया कि जिला से 204 लोगों को वन भूमि पट्टा देने की स्वीकृति मिली है. इसमें घाटशिला अंचल शामिल नहीं है. इस अंचल को पूर्व में ही वन भूमि पट्टा का लाभ मिल चुका है. शेष बचे छह प्रखंडों को वन भूमि पट्टा देने की स्वीकृति मिली है.