राम जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर

मनोहरपुर : चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ शुक्रवार को माता दुर्गा की पूजा अर्चना व पाठ शुरू होगा. इसी बीच रामनवमी भी मनायी जायेगी. मनोहरपुर में रामनवमी पर्व 15 अप्रैल को मनायी जायेगी. इस दिन मनोहरपुर में झंडा जुलूस निकलता है. स्थानीय अखाड़ा समितियां अखाड़ा का प्रर्दशन करती हैं. संत नरसिंह आश्रम महासमिति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 6:54 AM

मनोहरपुर : चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ शुक्रवार को माता दुर्गा की पूजा अर्चना व पाठ शुरू होगा. इसी बीच रामनवमी भी मनायी जायेगी. मनोहरपुर में रामनवमी पर्व 15 अप्रैल को मनायी जायेगी. इस दिन मनोहरपुर में झंडा जुलूस निकलता है. स्थानीय अखाड़ा समितियां अखाड़ा का प्रर्दशन करती हैं.

संत नरसिंह आश्रम महासमिति का अखाड़ा प्रखंड का सबसे प्रथम व पुराना अखाड़ा है. 60-70 के दशक से महासमिति का अखाड़ा करतब दिखा रही है. समिति के अध्यक्ष व लाइसेंसधारी दु:खु सिंह हैं. महावीर मंडल, शिव मंदिर, मनोहरपुर के फॉरेस्ट कॉलोनी में स्थापित हनुमान मंदिर का अखाड़ा वर्षो से संचालित किया जा रहा है.

शांति समिति की बैठक कल
मनोहरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास ने बताया कि नौ अप्रैल को मनोहरपुर थाना परिसर में मनोहरपुर शांति समिति की बैठक होगी. इसमें सभी स्थायी सदस्य व सभी अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version