विधायक के चुपके से पुल उदघाटन का आरोप, ग्रामीण नाराज
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के भालकी-देड़ांग घाट पर बने पुल का उदघाटन मंगलवार को विधायक रामदास सोरेन द्वारा चुपके से करने के विरोध में बुधवार को पुल रक्षा समिति ने उनका पुतला जलाया. समिति के अध्यक्ष सह गुड़ाबांदा के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुकलाल सामद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक का पुतला फूंका.
श्री सामद ने विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने चुपके से मंगलवार को पुल का उदघाटन कर दिया था. उक्त पुल का निर्माण गलत स्थल पर होने के संबंध में विधान सभा में सवाल पूछा गया था. योजना स्थल पर पहुंच कर पुल का निर्माण कार्य बंद कराया गया था.
समिति ने भालकी-देड़ांग घाट पर पुल निर्माण के लिए एनएच जाम किया था. गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र के 50 मौजा के ग्रामीणों के साथ एसडीओ कार्यालय का घेराव किया गया था. इसके बावजूद भी पुल का निर्माण हुआ.
पुल का निर्माण तो हुआ, लेकिन बिना किसी को सूचना दिये ही आनन-फानन में पुल का उदघाटन किया गया. उन्होंने कहा कि उक्त पुल का उदघाटन ताम झाम के साथ किया जाये. विभागीय पदाधिकारी से फिर से पुल का उदघाटन किया जाये.
पुतला दहन के दौरान ग्रामीणों ने विधायक रामदास सोरेन मुर्दाबाद, प्रदीप कुमार बलमुचु जिंदाबाद का नारा भी लगा. पुतला दहन के दौरान झाविमो के अजय साहा, विमल सिंह मुंडा, रंजन महतो, शिवनाथ महतो, दुशासन मुंडा उपस्थित थे. इस मौके पर भालकी के ग्राम प्रधान सागराम मुमरू, उप मुखिया शंकर बास्के, मनोरंजन मंडल, गौर पात्र, रितेश साव, कार्तिक सोरेन, विश्वनाथ मुमरू, चामटू मुमरू, बदेन सोरेन, मानिक पातर उपस्थित थे.