घाटशिला मुख्य सड़क की स्वीकृति

आज से बनेगा प्राक्कलन, पीडब्ल्यूडी बनायेगी सड़क घाटशिला : घाटशिला की मुख्य सड़क की स्वीकृति मिल चुकी है. जनवरी के तीसरे सप्ताह से सड़क बननी शुरू हो जायेगी. मुख्य सड़क बनाने के लिए कल से प्राक्कलन तैयार होगा. सड़क पीडब्ल्यूडी बनायेगी. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि प्राक्कलन जैसे ही विभाग को सौंपा जायेगा. सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 4:53 AM

आज से बनेगा प्राक्कलन, पीडब्ल्यूडी बनायेगी सड़क

घाटशिला : घाटशिला की मुख्य सड़क की स्वीकृति मिल चुकी है. जनवरी के तीसरे सप्ताह से सड़क बननी शुरू हो जायेगी. मुख्य सड़क बनाने के लिए कल से प्राक्कलन तैयार होगा. सड़क पीडब्ल्यूडी बनायेगी. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि प्राक्कलन जैसे ही विभाग को सौंपा जायेगा.

सड़क बनाने की स्वीकृति मिल जायेगी. उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में सड़क पीसीसी बनेगी और कम आबादी वाले क्षेत्र में सड़क की कालीकरण की जायेगी. उन्होंने बताया कि सड़क के साथ-साथ सिवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए सड़क के दोनों किनारे नाली भी बनायी जायेगी, ताकि सड़क पर पानी नहीं जमे और सड़क हमेशा दुरुस्त रहे.

सड़क के लिए पांच दिन हुआ था अनशन

इधर मुख्य सड़क की मरम्मत को लेकर तृणमूल कांग्रेस के विस संयोजक फेवियन तिर्की ने पांच दिनों तक अनशन किया था. शुक्रवार की शाम में उनका अनशन कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रज शंकर प्रसाद सिन्हा ने तोड़वाया. इधर मुख्य सड़क की मरम्मत को लेकर टेंपो और रिक्शा चालकों घाटशिला बंद बुलाया था. समाज सुरक्षा समिति ने भी मुख्य सड़क की मरम्मत को लेकर धरना दिया था.

विस में विधायक ने उठाया था मामला

इधर विधायक रामदास सोरेन ने मुख्य सड़क की मरम्मत को लेकर विधान सभा में मामला उठाया था. सरकार ने उन्हें जवाब दिया था कि सड़क सही में जजर्र है, परंतु सरकार के पास सड़क मरम्मत के लिए राशि शून्य है. इसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर मुख्य सड़क की मरम्मत की मांग की थी. सीएम ने इसी वित्तीय वर्ष में सड़क की मरम्मत के लिए प्रधान सचिव से को आदेश दिया था.

Next Article

Exit mobile version