– सुखदेव प्रसाद वर्णवाल, इइ, बैराज डिवीजन
घाटशिला : गालूडीह बैराज का फाटक खुलने के बाद शनिवार को राजस्टेट को छोड़ कर अन्य जगहों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू हो गयी. पावड़ा पंचायत के मुखिया बैजू मुर्मू ने बताया कि इंटकवेल के पाइप तक नदी का पानी पहुंचने से इंटक बेल की टंकी में पानी भर गया है. यहां से पानी जलमीनार पहुंच […]
घाटशिला : गालूडीह बैराज का फाटक खुलने के बाद शनिवार को राजस्टेट को छोड़ कर अन्य जगहों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू हो गयी. पावड़ा पंचायत के मुखिया बैजू मुर्मू ने बताया कि इंटकवेल के पाइप तक नदी का पानी पहुंचने से इंटक बेल की टंकी में पानी भर गया है. यहां से पानी जलमीनार पहुंच रहा है.
पानी का ट्रीटमेंट कर आपूर्ति शुरू हो गयी है. गोपालपुर और पावड़ा पंचायत के एक हजार उपभोक्ताओं को पानी मिलने लगा है. राजस्टेट में नाली निर्माण से तीन जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति ठप है. मुखिया ने बताया कि सभी पंचायत प्रतिनिधि और जल एवं स्वच्छता विभाग की कमेटी की संयुक्त बैठक हुई है. बहुत जल्द इंटकवेल की सफाई होगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि सुवर्ण रेखा नदी में अब पर्याप्त मात्रा में पानी है. अब जलमीनार से नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति होगी.