आधे उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा पानी

पानी का दबाव कम होने के कारण लोग पंप से पानी खींच लेते हैं इस कारण लोग विपत्र जमा करने से करते हैं आनाकानी घाटशिला : घाटशिला में उपभोक्ताओं के घरों में दिये गये जल संयोजन पाइप में टुलू पंप का इस्तेमाल होने से सभी घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इस कारण विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 6:48 AM

पानी का दबाव कम होने के कारण लोग पंप से पानी खींच लेते हैं

इस कारण लोग विपत्र जमा करने से करते हैं आनाकानी
घाटशिला : घाटशिला में उपभोक्ताओं के घरों में दिये गये जल संयोजन पाइप में टुलू पंप का इस्तेमाल होने से सभी घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इस कारण विभाग विपत्र की वसूली नहीं कर पा रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से लगभग 1300 उपभोक्ताओं को जल संयोजन दिया गया है. इसमें राजस्टेट में 300 उपभोक्ता हैं. इसमें से 100 से 150 उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंच पाता है. बहुत से ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके घर में संयोजन है,
लेकिन जलापूर्ति नहीं होती है. इससे वे विभाग के विपत्र का भुगतान नहीं करते हैं. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि और आम लोग जल सहिया पर अंगुली उठाते हैं. जल सहिया का कहना है कि जब उपभोक्ताओं के घरों तक पानी ही नहीं पहुंचता है तो उनसे विपत्र की वसूली कैसे की जाय. दाहीगोड़ा से लेकर राजस्टेट के बीच में कई जगहों पर सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाये गये हैं. इस पाइप लाइन के संयोजन में कई उपभोक्ता टुलू पंप का इस्मेताल करते हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पानी को कुआं, टंकी समेत अन्य जगहों पर स्टॉक करते हैं. ऐसे में जल संयोजन लेने वालों को ही पानी नसीब नहीं होता है. इस मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग पर कई बार सवाल खड़ा किया. विभागीय पदाधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. घाटशिला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह ने बताया कि जल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से आपूर्ति पानी का दबाव कमजोर है. इससे उपभोक्ताओं को टुलू पंप का इस्तेमाल करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version