बहरागोड़ा : 31 अक्तूबर 2015 से लापता करकट्टा गांव की सेविका मायनो टुडू के पुत्र बापी टुडू (15) की सड़ी-गली लाश रविवार को चाकुलिया थाना के जामिरा पहाड़ से बरामद हुई. स्कूल ड्रेस और बैग से मिले पत्र से उसके पिता ने उसकी पहचान की. आशंका है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव जामिरा पहाड़ पर फेंक दिया गया था.
वह धालभूमगढ़ के चौइरा स्थित लोयोला विद्यालय के 10वीं का छात्र था. उसके पिता सूर्य सिंह टुडू ने 16 नवंबर को बहरागोड़ा थाने में उसके लापता होने का सनहा दर्ज कराया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम दिया और मामले की जांच कर रही है.