उपद्रवियों पर रहेगी पुलिस की नजर

गालूडीह. गालूडीह थाना परिसर में मंगलवार की शाम रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें घाटशिला के इंस्पेक्टर बंसत हेंसा, गालूडीह के थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, एएसआइ रामानुज सिंह, कई पंचायत के मुखिया, विभिन्न दलों के नेता एवं समाजसेवी उपस्थित थे. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 5:38 AM

गालूडीह. गालूडीह थाना परिसर में मंगलवार की शाम रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें घाटशिला के इंस्पेक्टर बंसत हेंसा, गालूडीह के थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, एएसआइ रामानुज सिंह, कई पंचायत के मुखिया, विभिन्न दलों के नेता एवं समाजसेवी उपस्थित थे.

बैठक में शांति पूर्ण रामनवमी मनाने, 15 अप्रैल को रंकिणी मंदिर से शांति पूर्ण झंडा जुलूस निकालने, बांसती पूजा को लेकर अष्टमी से लेकर दशमी तक रंकिणी मंदिर के पास पुलिस की तैनाती करने, रामनवमी के दिन पानी और एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बड़ाकुर्शी की मुखिया राधिका सिंह सरदार,जोड़सा के मंगल सिंह, बाघुड़िया के हुडिंग सोरेन, उप मुखिया राजाराम गोप, दुर्गा मुर्मू, साजिद अहमद, मो नासिर, आशीष सिंह, अजय सिंह, सुरेंद्र नाथ भालुक, विश्वजीत पांडा, राजेश साह, मुकेश मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version