चैती दुर्गा पूजा से आती है सुख-समृद्धि
जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ में चैती दुर्गा पूजा हर्षोंल्लास के साथ मनायी जा रही हैं. पूजा को लेकर वातावरण भक्तिमय हो गया है एवं भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ रही है. यहां पल्ली समिति मुर्गाघुटू की ओर से चैती दुर्गा पूजा हर्षोंल्लास के साथ मनायी जाती है. बुधवार को मां चैती दुर्गा की […]
जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ में चैती दुर्गा पूजा हर्षोंल्लास के साथ मनायी जा रही हैं. पूजा को लेकर वातावरण भक्तिमय हो गया है एवं भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ रही है.
यहां पल्ली समिति मुर्गाघुटू की ओर से चैती दुर्गा पूजा हर्षोंल्लास के साथ मनायी जाती है. बुधवार को मां चैती दुर्गा की सप्तमी की पूजा-अर्चना की गयी. पूजारी शरद चंद्र बनर्जी ने कहा कि चैती दुर्गा पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस अवसर पर पल्ली समिति के अध्यक्ष भीम सेन दास, सचिव राजेश दास, उपाध्यक्ष पंचानंद दास, गोपी नाथ दास, निमाई चंद, कृष्णा दास, बालाजी राव, विश्वनाथ नायक, राहुल दास समेत अन्य उपस्थित थे.