वर्ष वरण में कलाकारों ने दिखायी प्रतिभा

घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा में गौरी कुंज उन्नयन समिति के तत्वावधान में बुधवार को वर्ष विदाई और वर्ष वरण समारोह का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने की. श्री चटर्जी ने कहा कि देखते ही देखते वर्ष 1422 समाप्त हो गया. वहीं 1423 का आगमन हो गया है. समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 6:08 AM

घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा में गौरी कुंज उन्नयन समिति के तत्वावधान में बुधवार को वर्ष विदाई और वर्ष वरण समारोह का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने की. श्री चटर्जी ने कहा कि देखते ही देखते वर्ष 1422 समाप्त हो गया. वहीं 1423 का आगमन हो गया है. समिति के प्रयास से स्थानीय कलाकारों को एक मंच मिला है. इस मंच से कलाकारों को कुछ सिखने और समझने का मौका मिल रहा है.

समारोह को कैलाश प्रसाद मेहता, तपन कुमार महतो, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती, सत्यजीत सीट, पंचायत समिति सदस्य गोपेश राय ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. नेहा मजूमदार के नृत्य निर्देशन में नेहा मजूमदार, स्नेहा मजूमदार, अमीषा, रीता, सौम्यश्री श्रेयोश्री, महिमा, शुभम, मौमिता, दिव्यंका, मामोनी, सानिया, तानिया ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया.

कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर पर आधारित नृत्य नेहा मजूमदार के नृत्य निर्देशन में प्रस्तुत किया गया. रीता सरकार के नृत्य निर्देशन में रीता सरकार, रासी, मौसमी, रीया, लवली, रीचा, पूनम, तनिशा, राज और मृत्युंजय ने नृत्य प्रस्तुत किया. शिल्पी सरकार समेत अन्य कलाकारों के नृत्य निर्देशन में कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया.
सोमनाथ डे ने गीत प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन संदीप राय चौधरी और सोमनाथ डे ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर बरुण राय, मृणाल कांति विश्वास, सुनील सरकार, प्रदीप भद्रो, प्रदीप शील, अर्जुन सिंह, कन्हैया शर्मा, विपिन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version