वृक्ष काटने पर 5001 रुपये जुर्माना

गालूडीह : गालूडीह वन परिसर क्षेत्र के गिधिबील आमतल में शुक्रवार को निरंजन महतो की अध्यक्षता में वन सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें बड़ाकुर्शी, छोटाकुर्शी, गिधिबील आदि गांवों के पुरुष व महिला उपस्थित थे. बैठक में वर्ष 2013 से काजू का सही हिसाब नहीं देने पर सर्वसम्मति से काजू समिति भंग कर दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 9:32 AM
गालूडीह : गालूडीह वन परिसर क्षेत्र के गिधिबील आमतल में शुक्रवार को निरंजन महतो की अध्यक्षता में वन सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें बड़ाकुर्शी, छोटाकुर्शी, गिधिबील आदि गांवों के पुरुष व महिला उपस्थित थे. बैठक में वर्ष 2013 से काजू का सही हिसाब नहीं देने पर सर्वसम्मति से काजू समिति भंग कर दी गयी. कहा गया कि जब तक काजू के लिए नयी समिति गठित नहीं होती है, तब तक काजू पर ग्रामीणों का अधिकार रहेगा. इस क्षेत्र में करीब पचास एकड़ में काजू जंगल है. पहले समिति के माध्यम से काजू उत्पादन होता था. समिति ने बैठक में कहा कि विगत वर्ष 55 हजार का काजू बिका था. इसमें अभी समिति के पास 18 हजार है.
पूरा हिसाब नहीं देने पर समिति भंग कर नयी समिति गठित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि काजू छोड़ कर वनों की रक्षा के समिति कार्यरत रहेगी. वृक्ष काटने पर 5001 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. जो पकड़ेंगे या वृक्ष काटने की सूचना देंगे उन्हें 1000 इनाम देने की बात कही गयी. बैठक में सुरेंद्र नाथ महतो, जितेंद्र नाथ महतो, हरीपद सिंह, बन बिहारी महतो, अरुण महतो, शास्त्री हेंब्रम,गाजू टुडू, बिल्लू हांसदा, जितेंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version