जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान जरूरी : शर्मा
जादूगोड़ा : यूसिल के रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त संग्रहित जादूगोड़ा : यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) जादूगोड़ा व वोलेंटियर बल्ड डोनर्स एसोसिएशन (वीबीडीए) ने शनिवार को यूसिल जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर लगाया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि यूसिल के महाप्रबंधक कार्मिक सीएच भार्मा व विशिष्ट अतिथि डीजीएम मनोज […]
जादूगोड़ा : यूसिल के रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त संग्रहित
जादूगोड़ा : यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) जादूगोड़ा व वोलेंटियर बल्ड डोनर्स एसोसिएशन (वीबीडीए) ने शनिवार को यूसिल जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर लगाया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि यूसिल के महाप्रबंधक कार्मिक सीएच भार्मा व विशिष्ट अतिथि डीजीएम मनोज कुमार, अपर प्रबंधक डी हांसदा व सहायक मैनेजर महेश प्रसाद साहू ने संयुक्त रूप से किया.
सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चले इस शिविर में कुल 80 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ. मुख्य अतिथि सीएच शर्मा ने कहा कि जिंदगी की डोर बचाने के लिए रक्तदान महादान है. रक्तदान से आपकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता, और आप तीन माह में रिकवर हो जाते हैं, पर इससे किसी की जिंदगी बच जाती है.
डीजीएम मनोज कुमार ने कहा कि रक्तदान का महत्व तब समझ में आता है, जब आपको रक्त के लिए परेशान होना पड़ता है और अचानक से रक्त मिलने के बाद आपका चेहरा खिल उठता है. रक्त के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करने की जरूरत है. उन्होने यूसिलकर्मियोें से अपील की कि वे रक्तदान के लिए आगे आयें, ताकि दुर्घटना होेने पर उनके मजदूर साथियों की जान बचायी जा सके. शिविर को सफल बनाने में यूसिल के अपर प्रबंधक डी हांसदा, सहायक मैनेजर महेश प्रसाद साहू, चीफ टाइम कीपर एसके सिन्हा, एमके पांडा, वंशी डे, गोपाल पात्रे, राजेंद्र प्रसाद, मंगल सिंह, नरेंद्र दास, नेहरू माझी, मिर्जा सोरेन आदि ने अहम योगदान दिया.