घाटशिला. आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक
युवा से होगा समाज का विकास घाटशिला : घाटशिला के टुमानडुंगरी दुर्गापूजा मंडप में रविवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष रोशन पूर्ति ने की. बैठक में मुख्य अतिथि महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए युवाओं को आगे आने […]
युवा से होगा समाज का विकास
घाटशिला : घाटशिला के टुमानडुंगरी दुर्गापूजा मंडप में रविवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष रोशन पूर्ति ने की. बैठक में मुख्य अतिथि महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है. युवा ही समाज और संगठन के रीढ़ हैं. घाटशिला अनुमंडल में 30 हजार युवाओं को महासभा का सदस्य बनाया जायेगा. हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए हो भाषा रैली आयोजित की जायेगी.
संगठन का विस्तार और पुनर्गठन
बैठक में महासभा की कमेटी का विस्तार और पुनर्गठन किया गया. घाटशिला अनुमंडल समिति का अध्यक्ष रोशन पूर्ति, उपाध्यक्ष जय सिंह सोय, उपाध्यक्ष जितेन बानरा, सचिव अमर सिंह पूर्ति, सह सचिव आशीष गोडसोरा, संगठन सचिव जय परकाश हेंब्रम, सांस्कृतिक सचिव बिरसा सोय, शिक्षा सचिव सुनील जामुदा, सदस्यों में लक्ष्मी हेंब्रम, कार्यकारिणी सदस्य में प्रताप सिंह बानरा को शामिल किया गया है.
अध्यक्ष बनी पार्वती
बैठक में महासभा की प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष पार्वती बानरा, उपाध्यक्ष सागर जामुदा, सुखलाल सामद, सिचव फूलो बानरा, सह सचिव संगीता पूर्ति, संगठन सचिव राम सामद को बनाया गया है. बैठक में जामीन सिंह सोय, रेसो बानरा, भानु बिरूली, सागर जामुदा, राम सामद, लक्ष्मी गोडसोरा, रेशमी सोय, लीली बानरा, सुष्मिता हेंब्रम, मनीषा पाड़ेया, शंकर बानरा आदि उपस्थित थे.