ब्लॉक कार्यालय आमरण अनशन

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को समाज सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सुदर्शन बेहरा के नेतृत्व में आमरण अनशन शुरू किया गया. समिति की मांग है कि गरीबों का नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची में शामिल किया जाये और खराब चापाकलों की मरम्मत किया जाये. दो घंटे के बाद अनशन पर बैठे ससुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 4:59 AM

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को समाज सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सुदर्शन बेहरा के नेतृत्व में आमरण अनशन शुरू किया गया. समिति की मांग है कि गरीबों का नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची में शामिल किया जाये और खराब चापाकलों की मरम्मत किया जाये. दो घंटे के बाद अनशन पर बैठे ससुस सदस्यों से प्रभारी बीडीओ मृत्युंजय कुमार और एमओ संतोष कुमार ने वार्ता की. प्रभारी बीडीओ ने आश्वासन दिया कि चापाकलों की मरम्मत होगी. विभाग पाइप उपलब्ध करायेगा. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बन रहे राशन कार्ड का काम पूरा हो गया है.

गरीबों को राशन मिलेगा. प्रतिनिधि मंडल को जल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ और एमओ ने ससुस को लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद आमरण अनशन समाप्त हुआ. श्री बेहरा ने कहा कि गर्मी के कारण प्रखंड की 22 पंचायतों के कुआं और तालाब सूख गये हैं. चापाकल खराब हैं. चापानल मरम्मत की दिशा में प्रशासनिक पदाधिकारी उदासीन हैं. चापानल मरम्मत के लिए पाइप नहीं होने से चापाकलों की मरम्मत नहीं हो रही है. आठ माह से गरीबों को अनाज नहीं मिला है. पहले प्रतिमाह 35 किलो चावल अंत्योदय कार्ड धारियों को मिलता था. उन्हें अब चावल नहीं मिल रहा है. जनता एक तरफ सुखाड़ से बेहाल है, तो दूसरी तरफ 20 से 35 रुपये किलो चावल खरीदना पड़ रहा है. आमरण अनशन को ससुस के सचिव सिमंतो बारीक, गोपालपुर के मुखिया सिदो हांसदा, उप मुखिया चंदना महाकुड़, एआइडीएसओ के रमेश बंशीयार, राकेश बेरा, सुमन बेहरा, शांतनु ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version