ग्रामीण कर रहे कुआं की खुदाई

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की राजलाबांध पंचायत के कालियाडिंगा गांव में जल संकट गहरा गया है. गांव में लगे छह चापाकल खराब हैं. गांव के 56 परिवार एक कुआं के भरोसे हैं. उक्त कुआं का जलस्तर घट रहा है. ग्रामीणों ने मंगलवार को उप मुखिया जगदीश राय के नेतृत्व में श्रमदान से कुआं खुदाई शुरू की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 6:36 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की राजलाबांध पंचायत के कालियाडिंगा गांव में जल संकट गहरा गया है. गांव में लगे छह चापाकल खराब हैं. गांव के 56 परिवार एक कुआं के भरोसे हैं. उक्त कुआं का जलस्तर घट रहा है. ग्रामीणों ने मंगलवार को उप मुखिया जगदीश राय के नेतृत्व में श्रमदान से कुआं खुदाई शुरू की. बांस के सहारे युवाओं को कुआं से नीचे उतारा गया.

ग्रामीण चंडी बारिक, बबलू महापात्रा, उषा श्यामल, बाउरी गोप, झंटु नायक, मंटु साव, गोपाल नायक आदि ने कहा कि यहां पेयजल समस्या से लोग त्रस्त है. इसलिए श्रमदान कर कुआं की खुदाई की जा रही है, ताकि कुछ दिनों तक लोगों को पानी मिल सके.

Next Article

Exit mobile version