20 चापाकल पर आश्रित हैं 4500 लोग
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की नेडरा गम्हरिया पंचायत के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. पंचायत के अधिकतर चापाकल खराब हो गये हैं. तालाब सूखने के कगार पर हैं. पंचायत के लोग पेयजल के तरस रहे हैं. ग्रामीण निजी चापाकल और खाल का पानी पीने को विवश हैं. पंचायत के मुखिया चंद्र मोहन बेसरा […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की नेडरा गम्हरिया पंचायत के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. पंचायत के अधिकतर चापाकल खराब हो गये हैं. तालाब सूखने के कगार पर हैं. पंचायत के लोग पेयजल के तरस रहे हैं. ग्रामीण निजी चापाकल और खाल का पानी पीने को विवश हैं. पंचायत के मुखिया चंद्र मोहन बेसरा ने बताया कि पंचायत में लगभग 80 चापाकल है.
इनमें 60 चापानल खराब है. पंचायत की आबादी 4500 है. मुखिया ने कहा कि पंचायत के ग्रामीण जलापूर्ति योजना से वंचित हैं. सभी वार्ड सदस्यों ने खराब चापाकलों की सूची बना कर ग्राम सेवक को सौंपा है. ग्राम सेवक ने उक्त सूची को जिला भेज दिया है. इस विषय पर अब तक किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है.