ग्रामीणों को गांव के विकास का मंत्र देंगे पीएम : सांसद

घाटशिला : मऊभंडार निदेशक बंगला में बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायत स्थापना दिवस पर गांव की जनता को संबोधित करेंगे. उनकी बात सुनने के लिए गांव की जनता जमशेदपुर पहुंचेंगी. भारत उदय देश उदय का एजेंडा भाजपा का है. प्रधानमंत्री इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 2:19 AM

घाटशिला : मऊभंडार निदेशक बंगला में बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायत स्थापना दिवस पर गांव की जनता को संबोधित करेंगे. उनकी बात सुनने के लिए गांव की जनता जमशेदपुर पहुंचेंगी. भारत उदय देश उदय का एजेंडा भाजपा का है. प्रधानमंत्री इसी पर अपनी बात रखेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों का कैसे विकास हो.

इसे लेकर कल्याणकारी योजनाएं बनायी जा रही हैं. पिछड़े क्षेत्र कैसे विकसित होंगे. सूखाड़ से किसानों को कैसे बचाया जाय. प्रत्येक गांव में मनरेगा के तहत डोभा और तालाब खोदने, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन समेत अन्य योजनाएं लेने से पूर्व ग्राम सभा और पंचायत राज व्यवस्था को कैसे अमल में लाया जाय.
इस पर पहल की जा रही है. ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र ने कहा कि ग्रामीण जिले के प्रत्येक वार्ड से पांच लोगों को सभा में शामिल होने का लक्ष्य है. इस मौके पर भाजपा के 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव समेत कई लोग
उपस्थित थे.