जादूगोड़ा में पहली बार हुआ नक्सली हमला

गालूडीह/जादूगोड़ा : जादूगोड़ा शांति प्रिय क्षेत्र रहा है. यहां इससे पहले कभी नक्सली घटना नहीं हुई ती. श्वासपुर में पहली नक्सली घटना घटना है. इससे पहले इस क्षेत्र में कभी नक्सलियों ने पोस्टरबाजी तक नहीं की थी. इस क्षेत्र में नक्सलियों के प्रवेश और विचरण से लोगों में दहशत है. क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 2:24 AM

गालूडीह/जादूगोड़ा : जादूगोड़ा शांति प्रिय क्षेत्र रहा है. यहां इससे पहले कभी नक्सली घटना नहीं हुई ती. श्वासपुर में पहली नक्सली घटना घटना है. इससे पहले इस क्षेत्र में कभी नक्सलियों ने पोस्टरबाजी तक नहीं की थी. इस क्षेत्र में नक्सलियों के प्रवेश और विचरण से लोगों में दहशत है. क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां कम होने का दावा कर रही सरकार व सुरक्षा बलों के कान खड़े हो गये है. शांतिप्रिय क्षेत्र में नक्सलियों का इतने बड़े घटना को अंजाम देना यह साबित कर रहा है कि नक्सली तेजी से क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं.

पांच केन बम विस्फोट कर किया डिफ्यूज
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के श्वासपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की दीवारों में नक्सलियों ने 11 केन बम लगाया था. इनमें छह केन बम ब्लास्ट हुआ, जबकि पांच ब्लास्ट नहीं हुआ. धमाके के कारण कई केन बम बिना फटे इधर-इधर गिर गये. कई बम दीवार के फांक में रखे थे. सुबह में पुलिस पहुंची, तो पांच जिंदा केन बम दीवार के आस पास मिले. पुलिस ने उसके साथ छेड़छाड़ नहीं किया. बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गयी.
दोपहर करीब डेढ़ बजे रांची से बम निरोधक दस्ता पहुंचा. जांच के बाद पांचों जिंदा केन बम को सावधानी पूर्वक बाहर निकाला गया. इसके बाद दूर ले जाकर एक गड्ढा कर पांचों केन बम को एक साथ तार से जोड़ कर विस्फोट कर डिफ्यूज कर दिया. बम निरोधक दस्ते ने जब विस्फोट कर पांचों केन बम उड़ाया तो जोरदार धमाका हुआ.
देर तक धमाके स्थल पर धूल और धुआं से कुछ नजर नहीं आ रहा था. उस वक्त मौके पर एसपी अभियान प्रणव आंनद झा, मुसाबनी के डीएसपी अजीत कुमार विमल, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जयराम प्रसाद समेत अनेक जवान तैनात थे. आस पास के ग्रामीणों को दूर हटा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version