जमशेदपुर: जमशेदपुर की एक स्थानीय अदालत ने आज अलकायदा से जुड़ेदो आतंकवादियों से पूछताछ के लिए उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली की एसटीएफ टीम ने पिछले साल दिसंबर में अब्दुल रहमान कटकी को कटक में और जनवरी में हरियाणा से अब्दुल सामी को गिरफ्तार किया था. दोनों को बीती रात दिल्ली से जमशेदपुर लाया गया और आज सुबह अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जी के तिवारी के समक्ष पेश किया गया.
Advertisement
जमशेदपुर : अलकायदा आतंकवादी पुलिस हिरासत में भेजा गया
जमशेदपुर: जमशेदपुर की एक स्थानीय अदालत ने आज अलकायदा से जुड़ेदो आतंकवादियों से पूछताछ के लिए उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली की एसटीएफ टीम ने पिछले साल दिसंबर में अब्दुल रहमान कटकी को कटक में और जनवरी में हरियाणा से अब्दुल सामी को गिरफ्तार किया था. दोनों को बीती […]
पुलिस उपाधीक्षक जेसिंता करकेट्टा ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले की पुलिस उनसे पूछताछ कर सके इसलिए अदालत ने उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घाघीडीह जेल ले जाया गया.
कल संदिग्ध आंतकियों को जमशेदपुर लाया गया था
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी तथा धातकीडीह के अब्दुल समी को कड़ी सुरक्षा में लेकर दिल्ली पुलिस सोमवार की रात साढ़े आठ बजे बिष्टुपुर थाने पहुंची.दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी कृष्णा समेत 10 जवान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से यहां लाये. स्टेशन के बाहर खड़ी कैदी वैन से दोनों को बिष्टुपुर थाने लाया गया. इससे पहले थाने की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी थी. मंगलवार को दोनों संदिग्ध आतंकियों को जमशेदपुर में सीजेएम की अदालत में पेश किया जायेगा.
उधर, संदिग्धों के बिष्टुपुर थाना पहुंचने के बाद मेन गेट को बंद कर दिया गया. किसी को भी थाने में घुसने नहीं दिया जा रहा था. डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की. थाने में दोनों की हथकड़ी खोल दी गयी और उन्हें हाजत में बंद कर दिया गया.
संदिग्ध आतंकी अब्दुल समी का पासपोर्ट कपाली कबीरनगर के पते पर वर्ष 2009 में बना है. पासपोर्ट के अनुसार अब्दुल समी वर्ष 2014 में जनवरी माह में साउदी गया था. इसकी इंट्री है. 2014 के दिसंबर माह में अब्दुल समी के पासपोर्ट में मलेशिया जाने की इंट्री है. बीच के 10 माह वह पाकिस्तान में ट्रेनिंग के लिए गया था. इस बीच में वह कहां-कहां रहा, इसका पुलिस पता लगायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement