कंटेनर के धक्के से व्यवसायी की मौत
पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पुनसा स्थित एनएच-33 पर लक्ष्मी होटल के पास कंटेनर और कार की टक्कर में चांडिल के स्टोन चिप्स के व्यवसायी आनंद जालान की मौत हो गयी. वह चांडिल के मेन बाजार के निवासी थे. बकाया रकम की वसूली करने धालभूमगढ़ की ओर गये थे. घटना बुधवार दिन […]
पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पुनसा स्थित एनएच-33 पर लक्ष्मी होटल के पास कंटेनर और कार की टक्कर में चांडिल के स्टोन चिप्स के व्यवसायी आनंद जालान की मौत हो गयी. वह चांडिल के मेन बाजार के निवासी थे. बकाया रकम की वसूली करने धालभूमगढ़ की ओर गये थे.
घटना बुधवार दिन के करीब दो बजे की है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यवसायी कार के सामने के हिस्से में फंस गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद व्यवसायी को कार से निकाला. उन्हें गंभीर अवस्था में सीएचसी लाया गया. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.