मुसाबनी : सुरदा क्रॉसिंग लोहिया भवन में मंगलवार को स्थानीय नीति के विरोध में देश परगना बैजू मुर्मू की अध्यक्षता में मांझी परगना महाल की बैठक हुई. इसका संचालन महाल के महासचिव सुधीर कुमार सोरेन ने किया. बैठक में झारखंड सरकार की स्थानीय नीति को लेकर विचार किया गया. बैठक में उपस्थित लोगों ने स्थानीय नीति को आदिवासी-मूलवासी विरोधी बताया. स्थानीयता का आधार खतियान को करने की मांग की.
बैठक में निर्णय लिया गया कि मांझी परगना महाल राज्य सरकार की स्थानीय नीति का विरोध करेगा. अंतिम सर्वे सेंटलमेंट को आधार मानने को लेकर ग्राम सभा से लकर प्रखंड, अनुमंडल, जिला कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगा. बैठक में स्थानीय नीति के विरोध में 14 मई के झामुमो के झारखंड बंद को भी समर्थन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में देश विचारक बहादुर सोरेन,
मुसाबनी के प्रखंड सचिव फागू लाल किस्कू, डुमरिया के अध्यक्ष लखन मार्डी, तरफ परगना कान्हु राम हांसदा,जमशेदपुर के मदन मोहन सोरेन, कुंवर चांद मार्डी,सीआर मांझी, सनातन मार्डी, धनु राम सोरेन,अशोक सोरेन, छानु मांझी, नारायण सोरेन,सुकलाल हांसदा, शांखो मुर्मू,ठाकुर हांसदा,जितेंद्र सोरेन, विष्णु बानरा आदि उपस्थित थे.
