आसनजोड़ा नाला में डूबने से बच्चे की मौत
बहरागोड़ा : प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत के हाना बाउटिया गांव निवासी सलाई हांसदा के तीन वर्षीय पुत्र सिदो हांसदा की मंगलवार को आसनजोड़ा नाला में डूबने से मौत हो गयी. वह कुछ बच्चों के साथ नाला के पास गया था. नाला पार करने के दौरान वह डूब गया. ग्रामीणों ने उसे नाला से बाहर निकाला. […]
बहरागोड़ा : प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत के हाना बाउटिया गांव निवासी सलाई हांसदा के तीन वर्षीय पुत्र सिदो हांसदा की मंगलवार को आसनजोड़ा नाला में डूबने से मौत हो गयी.
वह कुछ बच्चों के साथ नाला के पास गया था. नाला पार करने के दौरान वह डूब गया. ग्रामीणों ने उसे नाला से बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर विधायक प्रतिनिधि दीपक बारिक और पूर्व पंसस माताल मांडी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.