12 करोड़ से पूरा होगा पुल निर्माण का अवशेष कार्य
जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल के ज्योति पहाड़ी एवं जामबनी गांव को जोड़ने वाली सुवर्णरेखा नदी पर 12,05,75, 590 की लागत से पुल का अवशेष कार्य होगा. इसके लिए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा ई टेंडर प्रकाशित किया गया है. बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल के ज्योति पहाड़ी एवं जमाबनी गांव को जोड़ने वाले पुल […]
जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल के ज्योति पहाड़ी एवं जामबनी गांव को जोड़ने वाली सुवर्णरेखा नदी पर 12,05,75, 590 की लागत से पुल का अवशेष कार्य होगा. इसके लिए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा ई टेंडर प्रकाशित किया गया है.
बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल के ज्योति पहाड़ी एवं जमाबनी गांव को जोड़ने वाले पुल का अवशेष कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत किया जायेगा. इसके लिए टेंडर शुल्क 10 हजार रुपये तथा अग्रधन की राशि 24 लाख 12 हजार रुपये रखी गयी है. टेंडर 12 से 17 मई तक जमा किये जायेंगे तथा 19 मई को तकनीकी टेंडर 19 मई को खोला जायेगा.