घाटशिला अनुमंडल में आफत बनी आंधी
छप्पर उड़े : मंगलवार की देर शाम आयी तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंड में सैकड़ों घरों के छप्पर उड़ गये. चाकुलिया प्रखंड के उतर इलाके में आंधी का कहर अधिक रहा. अनुमंडल के कई स्कूलों के शेड उजड़ गये. इन स्कूलों में शेड की मरम्मत के बगैर पढ़ाई […]
छप्पर उड़े : मंगलवार की देर शाम आयी तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंड में सैकड़ों घरों के छप्पर उड़ गये. चाकुलिया प्रखंड के उतर इलाके में आंधी का कहर अधिक रहा. अनुमंडल के कई स्कूलों के शेड उजड़ गये. इन स्कूलों में शेड की मरम्मत के बगैर पढ़ाई शुरू होना संभव नहीं लगता.
चहारदीवारी क्षतिग्रस्त : घाटशिला प्रखंड कार्यालय के पीछे चिल्ड्रेन पार्क में पेड़ गिरने से चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गयी.
सैकड़ों पेड़ उखड़े : एनएच-33 पर खड़े ट्रेलर संख्या एनएच 01 जी/2999 पर वृक्ष गिरा. कई जगहों पर सैकड़ों पेड़ उखड़ गये.
बिजली-पानी ठप : आसना, काड़ाडुबा, कालचिती, भदुआ और बांकी सहित अन्य पंचायतों में विद्युत सेवा ठप है. धालभूमगढ़ में भी जलापूर्ति ठप हो गयी. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के कई खंभे उखड़ गये. इससे जहां-तहां सड़क पर बिजली के तार गिर गये. हालांकि, बिजली विभाग ने एहतियातन आंधी शुरू होते ही आपूर्ति ठप कर दी थी.