अवैध कोयला लदा पिकअप वैन जब्त, चालक गिरफ्तार
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने शुक्रवार की रात पीडब्ल्यूडी चौक के समीप से अवैध कोयला लदा पिक अप वैन जब्त किया. चालक कमल कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर थाना प्रभारी के बयान पर कांड संख्या 23/16, भादवि 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने शनिवार को चालक को जेल भेज […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने शुक्रवार की रात पीडब्ल्यूडी चौक के समीप से अवैध कोयला लदा पिक अप वैन जब्त किया. चालक कमल कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर थाना प्रभारी के बयान पर कांड संख्या 23/16, भादवि 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने शनिवार को चालक को जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त पिक अप वैन अवैध कोयला लाद कर कालियाडिंगा चौक की ओर जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया. मिली जानकारी के अनुसार एनएच 33 किनारे एक लाइन होटल में ट्रकों से कोयला चोरी करने का धंधा चलाया जाता है. बताया जाता है कि उक्त होटल से ही कोयला लेकर पिक अप वैन जा रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.