21 के बाद ग्रीष्मावकाश देने का निर्णय

घाटशिला : प्रखंड स्थित तारामणी स्मारक उच्च विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू और पंसस सारथी टुडू उपस्थित थीं. बैठक में अधूरे शौचालय, साइकिल स्टैंड और छात्रावास का मामला छाया रहा. सर्वसम्मति से 21 मई तक विद्यालय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 6:54 AM

घाटशिला : प्रखंड स्थित तारामणी स्मारक उच्च विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू और पंसस सारथी टुडू उपस्थित थीं. बैठक में अधूरे शौचालय, साइकिल स्टैंड और छात्रावास का मामला छाया रहा. सर्वसम्मति से 21 मई तक विद्यालय को संचालित करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद गरमी का अवकाश घोषित किया जायेगा.

बैठक में अभिभावकों ने स्कूल में पड़ी अधूरी योजनाओं पर चिंता जतायी और जिप सदस्य देवयानी मुर्मू से कहा कि इन योजनाओं को पूरा करवाने की दिशा में पहल करें. उन्होंने आश्वस्त किया कि इन मामलों को जिला की बैठक में प्रमुखता से रखा जायेगा. शिक्षकों की कमी का मामले भी प्रमुखता से रखा जायेगा. बैठक में कहा गया कि कक्षा नौ की छात्राओं के खाते में प्रति छात्रा 1550 रुपये आये हैं, से स्कूल ड्रेस, किताब खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में अशोक मंडल, तपन मिश्रा, रामेश्वर हांसदा, दुलाल मुर्मू व अभिभावक और वार्ड मेंबर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version