आंधी पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

विधायक कुणाल ने लिया बेंद पंचायत का दौरा, जाना हाल ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष पेयजल की घोर समस्याओं को रखा चाकुलिया : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोमवार को बेंद पंचायत के बेंद, कानीमहुलीू, आमडांगरा, जगन्नाथपुर, सालबनी, भेटराडांगा समेत अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. दौरे के क्रम में विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 6:56 AM

विधायक कुणाल ने लिया बेंद पंचायत का दौरा, जाना हाल

ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष पेयजल की घोर समस्याओं को रखा
चाकुलिया : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोमवार को बेंद पंचायत के बेंद, कानीमहुलीू, आमडांगरा, जगन्नाथपुर, सालबनी, भेटराडांगा समेत अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. दौरे के क्रम में विधायक ने विगत दिनों हुए ओला वृष्टि और आंधी से क्षतिग्रस्त हुए घरों को देखा. विधायक ने प्रभावित परिवारों से कहा कि वे फोटो के साथ अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करवायें. वे प्रभावितों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे. विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष पेयजल की घोर समस्याओं को रखा.
ग्रामीणों ने कानीमहुली गांव के नूतनडीह टोला स्थित रैयती तालाब के जीर्णोद्वार की मांग की. विधायक ने कहा कि गांव के खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा फंड उपलब्ध करा दिया गया है. चापाकल मरम्मत पंचायत के मुखिया के माध्यम से करवायें. बेंद गांव के नि:शक्त त्रिमुन सेन गुप्ता ने विधायक से पेंशन उपलब्ध कराने की मांग की. दौरे के क्रम में उनके साथ स्नेहांशु साव, टुलू साव, अर्जुन टुडू, टिटु नंदी, अमलेंदु साव, पुलिन गोप, चुनका मुर्मू, लोप्सा सोरेन, राजेश नामता समेत अन्य उपस्थित थे.
सभी पीएमजीएसवाइ सड़कें अधूरी
विधायक से ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत में स्वीकृत लगभग सभी पीएमजीएमवाइ की सड़कें अधूरी हैं. संवेदक द्वारा ग्रेड वन का निर्माण कर छोड़ दिया गया है. सड़क पर पत्थर उभर आये हैं. सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. विधायक ने कहा कि संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग होगी.

Next Article

Exit mobile version