चिकित्सक थे नदारद, नवजात की मौत

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सीएचसी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से प्रसव केंद्र में एक नवजात शिशु की मौत हो गयी. इससे परिजनोंं ने आक्रोश जाहिर किया और विधायक से शिकायत की. जानकारी के मुताबिक गुड़ाबांदा प्रखंड की मुढ़ाकांटी गांव के मनोहर हांसदा की पत्नी बिजोमणी हांसदा को सुबह 8.30 बजे प्रसव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 4:15 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सीएचसी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से प्रसव केंद्र में एक नवजात शिशु की मौत हो गयी. इससे परिजनोंं ने आक्रोश जाहिर किया और विधायक से शिकायत की.

जानकारी के मुताबिक गुड़ाबांदा प्रखंड की मुढ़ाकांटी गांव के मनोहर हांसदा की पत्नी बिजोमणी हांसदा को सुबह 8.30 बजे प्रसव के लिए सीएचसी लाया गया. प्रसव केंद्र में एएनएम तारा कुमारी नायक पहंुची. प्रसव केंद्र में कोई चिकित्सक नहीं था. कुछ देर एक और मरीज आ गया. फिर चिकित्सक नहीं पहुंचे. उनकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया. परंतु शिशु की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि चिकित्सक रहते तो उनके शिशु की जान बच सकती थी.
एएनएम तारा कुमारी ने बताया कि माता की पानी की थैली फटी हुई थी. इसलिए शिशु की मौत हो गयी. इस मसले पर चिकित्सा प्रभारी डॉ विकास घोष ने बताया कि मंगलवार को प्रसव में डॉ हांसदा की की ड्यिूटी थी. परंतु नौ मई को ही उन्हें एमजीएम के लिए रीलिफ कर दिया गया. यहां तीन चिकित्सक पदस्थापित हैं. आज किस चिकित्सक की ड्यिूटी कहां होगी,इसकी सूची बननी थी. जानकारी के मुताबिक सीएचसी के प्रसव केंद्र में ट्रेंड नर्स पदस्थापित नहीं है. यहां एक एएनएम का पदस्थापन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version