पिटाई का विरोध, नहीं चले टेंपो

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के टेंपो चालकों ने 10 मई को स्टेशन चौक पर दो टेंपो चालकों को थाना प्रभारी द्वारा पिटाई करने के विरोध में बुधवार को टेंपो का परिचालन बंद रखा. इस दौरान चालकों ने धालभूमगढ़ चौक पर शेख रमजान अली की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक के बाद चालकों ने सीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 7:33 AM

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के टेंपो चालकों ने 10 मई को स्टेशन चौक पर दो टेंपो चालकों को थाना प्रभारी द्वारा पिटाई करने के विरोध में बुधवार को टेंपो का परिचालन बंद रखा. इस दौरान चालकों ने धालभूमगढ़ चौक पर शेख रमजान अली की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक के बाद चालकों ने सीओ एचसी मुंडा, प्रमुख और उप प्रमुख को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि टेंपो चालक दूर-दराज के ग्रामीण, गर्भवती महिला, मरीज एवं अन्य यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन चौक पर ले जाते हैं. उस वक्त प्रशासन द्वारा उनके साथ मारपीट कर धमकी दी जाती है.

सभी चालक शिक्षित बेरोजगार हैं. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए टेंपो चलाते हैं. चालकों ने मांग पत्र के माध्यम से उचित कार्रवाई करने की मांग की है. मांग पत्र में उत्तम साव, बीजू महतो, पिंकी महतो, राजेश मंडल, झंटु मंडल, अशफाक अली, काली पातर, गणेश गोप, हपन मुर्मू समेत 35 चालकों के हस्ताक्षर हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी मो तंजिल खान ने दूरभाष पर बताया कि कोई कुछ भी बोल सकता है. कुछ भी आरोप लगा सकता है. टेंपो परिचालन बंद है, तो क्या दिक्कत है. बंद रहने दीजिए.

Next Article

Exit mobile version