रामदास टुडू की 64 वीं पुण्यतिथि मनी

धालभूमगढ़ : रावताड़ा पंचायत की काड़ुया काटा गांव में रामदास टुडू की 64वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. गोपी नाथ टुडू ने पूजा अर्चना की. लोगों ने राम दास टुडू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर रामदास टुडू के पौत्र सीताराम टुडू ने कहा कि जिस समाज की कोई संस्कार, संस्कृति व भाषा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 6:22 AM

धालभूमगढ़ : रावताड़ा पंचायत की काड़ुया काटा गांव में रामदास टुडू की 64वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. गोपी नाथ टुडू ने पूजा अर्चना की. लोगों ने राम दास टुडू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर रामदास टुडू के पौत्र सीताराम टुडू ने कहा कि जिस समाज की कोई संस्कार, संस्कृति व भाषा नहीं है, वह समाज स्वत: समाप्त हो जाता है. मौके पर कौशल्या टुडू, राहुल टुडू, मंगल मुर्मू, चैतंय, दुखनी, अनिता, छोटराय टुडू आदि उपस्थित थे.