पेटीदार से काम नहीं करायेंगे ठेकेदार

चाकुलिया. 20 सूत्री कमेटी की पहली बैठक में सदस्यों सुनाया फैसला बैठक में पेटीदार से कार्य कराने पर संवेदक का लाइसेंस रद्द करने करने का निर्णय लिया गया. चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को 20 सूत्री कमेटी की पहली बैठक अध्यक्ष शंभु नाथ मल्लिक की अध्यक्षता में हुई, जिसमें श्री मल्लिक ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 6:24 AM

चाकुलिया. 20 सूत्री कमेटी की पहली बैठक में सदस्यों सुनाया फैसला

बैठक में पेटीदार से कार्य कराने पर संवेदक का लाइसेंस रद्द करने करने का निर्णय लिया गया.
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को 20 सूत्री कमेटी की पहली बैठक अध्यक्ष शंभु नाथ मल्लिक की अध्यक्षता में हुई, जिसमें श्री मल्लिक ने कहा कि बीस सूत्री का गठन कर सरकार ने प्रखंड स्तर में विकास को गति देने का काम किया है. कमेटी के सदस्य सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम करें.
बैठक में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली गयी. पीएचइडी के जेइ रामेश्वर सिंह ने कहा कि प्रखंड में 2031 चापाकल हैं. इनमें से 1748 चालू हैं. बाकी चापाकलों की मरम्मत चार टीमों में बंट कर की जा रही है. शंभु नाथ मल्लिक ने कहा कि विभाग के एसडीओ और जेइ मुख्यालय में रहने का प्रयास करें, ताकि लोगों को परेशानी न हो. सीओ सह प्रभारी एमओ गणेश महतो ने कहा कि प्रखंड में एमओ के नहीं होने से परेशानी हो रही है. वे अकेले तीन विभागों को देख रहे हैं. श्री महतो ने नगर पंचायत में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी.
मौके पर बीस सूत्र के सदस्य मो अफजल ने मुसलिम बस्ती स्थित मसजिद के पास कलर्वट निर्माण की शिकायत की. बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र में पेटीदार के माध्यम से काम न करायें. पेटीदार द्वारा कार्य कराने पर संवेदक का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, सदस्य सुनाराम हांसदा, जमुना टुडू, अपु महतो, रेंजर गोरख राम, बीडीओ गिरजा शंकर महतो, सीडीपीओ श्वेता भारती, सीचएसी प्रभारी डॉ एस सी महतो, बिजली विभाग के एसडीओ एसके सिंह, बीआरपी सुभाष राणा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version