East Singhbhum : चाकुलिया सरकारी शराब दुकान से 80 लाख गबन, आठ कर्मचारियों पर प्राथमिकी

रांची के अशोक नगर निवासी आनंद अर्पित ने मामला दर्ज कराया, ऑडिट में पकड़ी गयी गड़बड़ी, शराब बेच कर रुपये पास रख लिये

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 12:18 AM

चाकुलिया. चाकुलिया स्थित सरकारी शराब दुकान में काम करने वाले आठ कर्मचारियों के खिलाफ 80 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी चाकुलिया थाना में दर्ज हुई है. रांची स्थित अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी आनंद अर्पित राज ने मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गबन का मामला है. आनंद अर्पित राज ने लिखित शिकायत में बताया है कि दुकान में कार्यरत ठाकुर प्रसाद महतो, रवि रंजन कुमार, पिंटू यादव, अखिलेश प्रसाद गुप्ता समेत आठ लोगों ने विगत एक वर्ष में शराब बिक्री कर लगभग 80 लाख रुपये का गबन किया है. ऑडिट में मामला पकड़ा गया है. इस संबंध में 2 जनवरी, 2025 को थाना कांड संख्या 02/25 में धारा 316 (2, 318 (4), 338/340(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version