बहरागोड़ा : सीएचसी में नवजात की मौत, हंगामा

एएनएम पर लापरवाही बरतने का आरोप बहरागोड़ा : बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव गृह में रविवार की सुबह एक नवजात की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी में जमकर हंगामा मचाया. पाटपुर पंचायत के केवला गांव के राजू राणा की गर्भवती पत्नी मंजिला राणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 4:14 AM

एएनएम पर लापरवाही बरतने का आरोप

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव गृह में रविवार की सुबह एक नवजात की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी में जमकर हंगामा मचाया. पाटपुर पंचायत के केवला गांव के राजू राणा की गर्भवती पत्नी मंजिला राणा को 14 मई की देर रात प्रसव केंद्र में भरती कराया गया था.
परिजनों का आरोप है कि जन्म के बाद एएनएम की लापरवाही से नवजात की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि नवजात की स्थिति गंभीर देख कर रविवार सुबह में एएनएम से डॉक्टरों को सूचना देने को कहा. एएनएम ने डॉक्टरों को सूचना नहीं दी. वह अखबार पढ़ने में व्यस्त थी. परिजनों ने बताया कि रात भर नवजात ठीक था.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से यह घटना घटी. रात में अस्पताल में बिजली नहीं थी. मोमबत्ती जला कर रहना पड़ा. परिजनों ने नवजात के जन्म के बाद एएनएम पर 300 रुपये लेने का भी आरोप लगाया. एएनएम ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. विदित हो कि अस्पताल में प्रशिक्षित नर्स नहीं होने के कारण हाल ही में गुड़ाबांदा प्रखंड के मुढ़ाकाठी गांव के नवजात की मौत हुई थी.
मैं ड्यूटी पर था, परंतु मुझे किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी. उक्त एएनएम के बारे में कई बार शिकायत मिली है. इस पर जल्द कार्रवाई की जायेगी.
– डॉ विकास घोष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बहरागोड़ा

Next Article

Exit mobile version