जादूगोड़ा की टीम रही अव्वल

खरस्वती.भोक्ता उड़ान के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम दामपाड़ा शिव पूजा कमेटी का पुरस्कार वितरण समारोह अनमोल संस्कृति को बचाये रखें:रामदास घाटशिला : घाटशिला के खरस्वती में बाबा शिव पूजा कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को भोक्ता उड़ान के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. हजारों की भीड़ ने ग्रामीण कलाकारों की कला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:22 AM

खरस्वती.भोक्ता उड़ान के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

दामपाड़ा शिव पूजा कमेटी का पुरस्कार वितरण समारोह
अनमोल संस्कृति को बचाये रखें:रामदास
घाटशिला : घाटशिला के खरस्वती में बाबा शिव पूजा कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को भोक्ता उड़ान के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. हजारों की भीड़ ने ग्रामीण कलाकारों की कला का लुफ्त उठाया. विभिन्न प्रखंडों से आये नृत्य दलों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुत किया. लक्ष्मण को वाण लगने की झांकी प्रदर्शित कर जादूगोड़ा की तिलाईताड़ की टीम प्रथम स्थान पर रही.
द्वितीय स्थान पर मुसाबनी की हरिजन बस्ती की टीम रही. विजयी टीमों को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामदास सोरेन के हाथों पुरस्कृत किया गया. मौके पर श्री सोरेन ने कहा कि अपनी अनमोल संस्कृति को बचाये रखे. संस्कृति ही पहचान होती है. श्री सोरेन ने कहा कि ग्रामीण इलाके में इस तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय प्रयास है. इस तरह के आयोजन से आपसी मेलजोल और भाईचारा बढ़ता है. ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिलता है. इससे प्रतिभा में निखार आती है. समारोह की अध्यक्ष महा मांडी ने की. संचालन यदू नाथ मुर्मू ने किया. रामदास सोरेन के हाथों विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर कमेटी के सचिव विश्वंभर मानकी, सह सचिव सुगदा हांसदा, उपाध्यक्ष बनमाली मानकी, कोषाध्यक्ष निर्मल नमाता, श्याम सोरेन, दाशमत सोरेन, कालीपदो मानकी, दिलिप मन्ना, रायसेन सोरेन समेत हजारों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे.
भोक्ता उड़ान हुआ:इसके पूर्व सुबह में भोक्ता उड़ान हुआ. कई भोक्ता ऊंचाई पर उड़े. विदित हो कि 15 मई की शाम आयी वर्षा और आंधी के कारण भोक्ता उड़ान स्थगित कर दिया गया था.
नृत्यदलों ने

Next Article

Exit mobile version