10 के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद
घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में धालभूमगढ़ की लक्खी शील ने दस के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया है. भादवि की धारा 379, 324, 307, 427, 386, 436 और 34 के तहत रेखा शील, मृणाल कांति शील, मृत्युंजय शील, महादेव शील, काजल शील, लक्खी शील, प्रिया लाल शील, नरेश कुरी, प्रमीला […]
घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में धालभूमगढ़ की लक्खी शील ने दस के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया है. भादवि की धारा 379, 324, 307, 427, 386, 436 और 34 के तहत रेखा शील, मृणाल कांति शील, मृत्युंजय शील, महादेव शील, काजल शील, लक्खी शील, प्रिया लाल शील, नरेश कुरी, प्रमीला कुरी और गौतम कुरी के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज हुआ है.
अश्वस्थ कुंज में हरि कीर्तन जारी
घाटशिला: घाटशिला के अश्वस्थ कुंज दुर्गा मंडप में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरि कीर्तन शुरू हो गया है. 17 मई से हरि कीर्तन का शुभारंभ हुआ. हरि कीर्तन में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है.