एडीसी ने की बैठक किसानों को मिलेगा सुखाड़ का मुआवजा

घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में एडीसी सुनील कुमार ने बुधवार को अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर पिछले वर्ष के सुखाड़ के मुआवजा भुगतान पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में कहा कि पिछले वर्ष सुखाड़ की राशि किसानों के बीच वितरित करने के लिए भेजी गयी है. इसके लिए विभिन्न गांवों में कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 5:45 AM

घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में एडीसी सुनील कुमार ने बुधवार को अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर पिछले वर्ष के सुखाड़ के मुआवजा भुगतान पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में कहा कि पिछले वर्ष सुखाड़ की राशि किसानों के बीच वितरित करने के लिए भेजी गयी है. इसके लिए विभिन्न गांवों में कर्मचारी सर्वे का काम कर रहे हैं. सर्वे का काम जल्द समाप्त कराया और किसानों के बीच सुखाड़ के मद आवंटित राशि का भुगतान किया जाय.

सरकारी भूमि खाली करायी जाय
एडीसी ने बैठक में अंचलाधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिया कि कई संदिग्ध लोग सरकारी भूमि की जमाबंदी करा चुके हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनसे फर्जी ढंग से जमाबंदी भूमि खाली करायी जाय. ताकि उक्त सरकारी भूमि पर दूसरा काम किया जा सके. सरकारी भूमि पर जमाबंदी किसी भी हाल में नहीं की जाय. संदिग्ध जमा बंदी को रद्द कर भूमि बेदखल करायी जाय. बैठक में अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, मुसाबनी सीओ विशालदीप खलको, घाटशिला सीओ सत्यवीर रजक, डुमरिया के महेश्वर महतो,
चाकुलिया के गणेश महतो, धालभूमगढ़ के सीओ एचसी मंुडा उपस्थित थे.
धालभूमगढ़ : चोरी की प्राथमिकी दर्ज
घाटशिला. मुसाबनी नंबर-2 के बिनोद कुमार महतो ने अज्ञात के खिलाफ धालभूमगढ़ थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक उसकी धालभूमगढ़ में विदेशी शराब की दुकान है. दुकान के मैनेजर रणवीर सिंह ने उसे दूरभाष पर बताया कि रात में दुकान का ताला तोड़ कर चोर सारा सामान चोरी कर ले गये.

Next Article

Exit mobile version